Hot News :

CUJ Admission 2025: सीयूजे में चार वर्षीय स्नातक (UG) कार्यक्रमों की तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू, 73 सीटें खाली

CUJ Admission 2025: सीयूजे में चार वर्षीय स्नातक (UG) कार्यक्रमों की तीसरे चरण की काउंसलिंग शुरू, 73 सीटें खाली

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) में चार वर्षीय स्नातक (UG) कार्यक्रमों में खाली सीटों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। नामांकन प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो. जी. पी. सिंह ने बताया कि यह काउंसलिंग केवल उन्हीं कार्यक्रमों और श्रेणियों के लिए है, जिनमें सीटें खाली हैं। कुल 73 सीटें खाली हैं, जिनमें 33 (SC), 7 (ST), 14 (OBC), 16 (EWS) और 3 (UR) श्रेणियों की सीटें शामिल हैं।

खाली सीटों का विवरण

  • बी.एससी भूगोल – 12 सीट
  • बी.एससी पर्यावरण विज्ञान – 03 सीट
  • बी.एससी भौतिकी – 06 सीट
  • बी.एससी गणित – 05 सीट
  • बी.एससी रसायन विज्ञान – 03 सीट
  • बीए मास कम्युनिकेशन – 16 सीट
  • बीए हिंदी – 13 सीट
  • बीए सुदूर पूर्व भाषा (कोरियन) – 01 सीट
  • बीए सुदूर पूर्व भाषा (चीनी) – 05 सीट
  • बीए मानव विज्ञान – 05 सीट
  • बीए अर्थशास्त्र – 01 सीट
  • बीटेक मेटलर्जिकल एवं मटेरियल इंजीनियरिंग – 03 सीट

प्रवेश प्रक्रिया 10+2 अथवा समकक्ष परीक्षा के अंकों के आधार पर होगी।

रजिस्ट्रेशन/काउंसलिंग शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – ₹800
  • एससी/एसटी उम्मीदवार – ₹400
  • दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणियाँ) – ₹200

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • खाली सीटों की सूची – 22 सितंबर 2025
  • रजिस्ट्रेशन – 23 से 27 सितंबर 2025
  • पंजीकृत सूची जारी – 30 सितंबर 2025
  • दस्तावेज़ सत्यापन/काउंसलिंग – 6 अक्टूबर 2025
  • सीट आवंटन व शुल्क भुगतान – 9 अक्टूबर 2025 से

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि नामांकन रद्द होने या प्रतीक्षा सूची से चयनित होने पर खाली सीटों की संख्या में बदलाव संभव है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook