Hot News :

JNV Class 6 Admission 2025: 27 अगस्त तक करें आवेदन

JNV Class 6 Admission 2025:  27 अगस्त तक करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNV) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक छात्र 27 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह मौका केवल उन छात्रों के लिए है जो 2025–26 शैक्षणिक सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं। जो छात्र पहले ही कक्षा 5 पास कर चुके हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर फॉर्म भरना होगा। आवेदन करते समय मांगी गई सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन जमा करने के बाद इसकी एक कॉपी सुरक्षित रखना जरूरी है।

परीक्षा का शेड्यूल

फेज-1 परीक्षा: 13 दिसंबर 2025, सुबह 11:30 बजे

फेज-2 परीक्षा: 11 अप्रैल 2026

रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख

समर JNV: मार्च 2026 के अंत तक

विंटर JNV: मई 2026 के अंत तक

परिणाम आधिकारिक पोर्टल पर देखे जा सकेंगे।

एडमिट कार्ड

परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें पोर्टल से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा। छात्र और अभिभावक इन्हें प्रिंट कर सुरक्षित रखें।NVS की इस तिथि बढ़ोतरी से उन छात्रों को राहत मिली है जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे। विशेषज्ञों की सलाह है कि अंतिम समय का इंतजार न करें और समय से पहले फॉर्म भर दें, ताकि तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।
 

अधिक जानकारी के लिए : JNV Class 6 Admission 2026-27: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए नामांकन शुरू, जानिए आवेदन से लेकर चयन तक की पूरी प्रक्रिया https://offbeatbuzz.com/news-post/28/jvahr-nvody-vidyaly-men-kksha-6-ke-lie-namankn-shuroo-janie-aavedn-se-lekr-chyn-tk-kee-pooree-prkriya

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook