(BSF) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका दिया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन BSF ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) के कुल 1121 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2025 से 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन की शुरुआत : 24 अगस्त 2025
- अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2025
- फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 23 सितंबर 2025
- एडमिट कार्ड : जल्द जारी होगा
- परीक्षा तिथि : जल्द घोषित होगी
आवेदन शुल्क
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹100
- एससी / एसटी : ₹0
- सभी महिला उम्मीदवार : ₹0
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) के माध्यम से करना होगा।
कुल पदों का विवरण
- हेड कॉन्स्टेबल (RO) : 910 पद
- हेड कॉन्स्टेबल (RM) : 211 पद
- कुल : 1121 पद
शैक्षिक योग्यता
- 12वीं पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) में 60% अंक के साथ
- 10वीं पास + आईटीआई (Radio & Television / Electronics / COPA या समकक्ष ट्रेड)
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 25 वर्ष (23 सितंबर 2025 तक)
- नियमानुसार आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी।
शारीरिक मानक
- पुरुष (Gen/OBC/SC) : लंबाई 168 से.मी., छाती 80-85 से.मी.
- पुरुष (ST) : लंबाई 162.5 से.मी., छाती 76-81 से.मी.
- महिला (Gen/OBC/SC) : लंबाई 157 से.मी.
- महिला (ST) : लंबाई 154 से.मी.
दौड़ :
- पुरुष – 1.6 किमी 6.5 मिनट में,
- महिला – 800 मीटर 4 मिनट में
आवेदन प्रक्रिया
1. उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 अगस्त से 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें।
2. आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
3. आवश्यक दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर और आईडी प्रूफ स्कैन कर तैयार रखें।
4. आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट करने से पहले दोबारा जांच लें।
5. फीस जमा करने के बाद ही आवेदन को पूरा माना जाएगा।
6. आवेदन जमा करने के बाद अंतिम प्रिंटआउट निकालना न भूलें।
https://offbeatbuzz.com/news-post/39/bssc-bhrtee-2025-bihar-men-1481-pdon-pr-grejuet-levl-bhrtee