झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) स्तर के 11 चार वर्षीय पाठ्यक्रमों में112 बची हुई सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 25 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।
विश्वविद्यालय के नामांकन प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो. जी.पी. सिंह ने बताया कि इस वर्ष सीयूजे में कुल 19 स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में एडमिशन हुए हैं। इनमें से आठ पाठ्यक्रमों की सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं, जबकि शेष 11 पाठ्यक्रमों में कुल 112 सीटें खाली रह गई हैं। इन्हीं सीटों के लिए डायनेमिक नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
इन पाठ्यक्रमों में हैं सीटें खाली
- बी.एससी (Bsc). – भूगोल, पर्यावरण विज्ञान, भौतिक विज्ञान (Physics), गणित
- बी.ए. (BA)– जन संचार (Mass communication), हिंदी, कोरियन भाषा, चीनी भाषा, मानव विज्ञान (Anthropology), अर्थशास्त्र
- बी.टेक.(BTech) – मेटालर्जिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग
मास कम्युनिकेशन उम्मीदवारों के लिए विशेष घोषणा
प्रो. सिंह ने स्पष्ट किया कि सीयूईटी पोर्टल में मास कम्युनिकेशन से जुड़े विकल्प को लेकर सुधार किया गया है। अभ्यर्थी अपने फॉर्म में Mass Media/Mass Communication (318) या General Aptitude Test (501) का चुनाव कर सकते हैं।
नामांकन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – ₹800
- एससी/एसटी उम्मीदवार – ₹400
- दिव्यांगजन (PwD) और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवार – ₹200
यह शुल्क गैर-वापसी योग्य होगा और तीन कार्यक्रमों में पंजीकरण के लिए मान्य होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया
- इच्छुक अभ्यर्थी 25 अगस्त से 31 अगस्त तक CUJ की आधिकारिक वेबसाइट www.cuj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की सूची – 03 सितंबर 2025
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – 08 सितंबर 2025
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cuj.ac.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा प्रथम चरण में शामिल हुए लेकिन प्रवेश न पाने वाले छात्रों को गूगल फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
हेल्पलाइन
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9304953725 / 9304953735 (सुबह 11:00 से शाम 4:30 तक) पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल admissionhelpdesk@cuj.ac.in पर लिख सकते हैं।





