झारखंड की जूनियर महिला हॉकी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं। आंध्रप्रदेश के काकीनाडा में 1 से 12 अगस्त तक हुई 15वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
जीत के बाद जैसे ही पूरी टीम गुरुवार को जब टीम जीत का ताज पहनकर रांची लौटी, तो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जश्न का माहौल था। हॉकी झारखंड के अधिकारी, खिलाड़ी, पूर्व दिग्गज और खेल प्रेमी सुबह से ही ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ अपनी चैंपियन टीम के स्वागत को तैयार खड़े थे। जैसे ही टीम ने एयरपोर्ट पर कदम रखा, जोरदार तालियों, नाच-गाने और “झारखंड जिंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। खिलाड़ियों को फूल-मालाएं पहनाई गईं, मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य हुआ।
कोच सुधीर गोला, पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ खुशी से झूमते नजर आए। इस मौके पर हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा, रजनीस कुमार, असरिता लकड़ा, माइकल लाल, जयंत केरकेट्टा, पवन सिंह और सेंटर फॉर एक्सीलेंस के खिलाड़ी मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और भविष्य में और भी बड़े खिताब जीतने की शुभकामनाएं दीं।