Hot News :

48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का समापन, झारखंड महिला टीम बनी उपविजेता

48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का समापन, झारखंड महिला टीम बनी उपविजेता

खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम तीन दिनों तक थ्रोबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा से गूंजता रहा। 16 से 18 अगस्त 2025 तक आयोजित 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर के 25 राज्यों की महिला एवं पुरुष टीमों ने भाग लिया

प्रतियोगिता का परिणाम :

  • पुरुष वर्ग – विजेता : हरियाणा, उपविजेता : छत्तीसगढ़ ,ब्रोंज़ : मुंबई एवं कर्नाटक
  • महिला वर्ग – विजेता : छत्तीसगढ़, उपविजेता : झारखंड, ब्रोंज़ : मुंबई एवं कर्नाटक

झारखंड की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक अपराजित रही। फाइनल में कड़े मुकाबले में झारखंड को छत्तीसगढ़ से हार का सामना करना पड़ा और उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। समापन समारोह में खिजरी विधायक राजेश कच्छप मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएलकेएम पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज मौजूद रहे। इस मौके पर भारतीय थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष रमन साहनी, झारखंड थ्रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष वेदांत कौस्तव, उपाध्यक्ष विजेता वर्मा और आयोजन सचिव जमील अंसारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की।

विशेष पुरस्कार :

  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – पुरुष वर्ग : सोनू (हरियाणा), महिला वर्ग : आकांक्षा (छत्तीसगढ़)
  • इमर्जिंग प्लेयर – महिला वर्ग : प्रमिला सोरेन (झारखंड), पुरुष वर्ग : एम. संतोष (पुडुचेरी)
  • बेस्ट अनुशासित टीम – अरुणाचल प्रदेश
  • बेस्ट ड्रेसअप टीम – झारखंड
  • बेस्ट मार्च पास्ट टीम – पश्चिम बंगाल

समापन अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खेल हमारे समाज में अनुशासन, एकता और समर्पण की भावना जगाते हैं। झारखंड की महिला टीम ने उपविजेता बनकर पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही। तीन दिनों तक चले इस खेल महाकुंभ ने झारखंड को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और मजबूत पहचान दिलाई.

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook