Hot News :

CISCE National Hockey Tournament 2025: राँची में भव्य समापन, देशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

CISCE National Hockey Tournament 2025: राँची में भव्य समापन, देशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

राँची में मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, मोराबादी और बरियातू ग्राउंड में शनिवार को CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से आए विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने अनुशासन, ऊर्जा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

फाइनल मुकाबले एवं परिणाम

  • अंडर 14 गर्ल्स : 1st – कर्नाटक एवं गोवा, 2nd – नॉर्थ वेस्ट, 3rd – तमिलनाडु
  • अंडर 14 बॉयज़ : 1st – ओडिशा, 2nd – महाराष्ट्र, 3rd – तमिलनाडु
  • अंडर 17 गर्ल्स : 1st – कर्नाटक एवं गोवा, 2nd – नॉर्थ वेस्ट, 3rd – महाराष्ट्र
  • अंडर 17 बॉयज़ : 1st – नॉर्थ इंडिया, 2nd – ओडिशा, 3rd – कर्नाटक एवं गोवा
  • अंडर 19 गर्ल्स : 1st – कर्नाटक एवं गोवा, 2nd – तमिलनाडु, 3rd – ओडिशा
  • अंडर 19 बॉयज़ : 1st – नॉर्थ इंडिया, 2nd – कर्नाटक एवं गोवा, 3rd – तमिलनाडु

समापन समारोह की झलक

कार्यक्रम का शुभारम्भ अपराह्न 2:00 बजे हुआ, जिसका संचालन बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, नामकुम ने गरिमापूर्ण ढंग से किया। मुख्य अतिथि श्री क्रिस्टोफर ए. फ्रांसिस, सचिव, बिहार एवं झारखण्ड क्षेत्र ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और फाइनल मुकाबले का उद्घाटन कर उनका उत्साहवर्धन किया। समारोह में तकनीकी अधिकारियों को सम्मानित किया गया तथा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में कहा –

“खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास, टीम भावना और जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ाता है। इस तरह के आयोजन राष्ट्र की एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं।”

धन्यवाद ज्ञापन और समापन

आयोजन समिति की ओर से फा. फुलदेव सोरेंग ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, विद्यालय परिवार, मीडिया, अभिभावकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन CISCE ध्वज अवरोहण और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जहां पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम और खिलाड़ियों की उमंग से गूंज उठा।


 

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook