Hot News :

जुनून और काव्य से सजा मंच : Xavier’s Doranda Junior Section Elocution Competition 2025

जुनून और काव्य से सजा मंच : Xavier’s Doranda Junior Section Elocution Competition 2025

Ranchi, सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा (जूनियर सेक्शन) ने बड़े उत्साह और गरिमा के साथ फादर विक्टर टकर एस.जे. स्मृति अंतर-वर्गीय अंग्रेज़ी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया। विद्यालय सभागार में हुए इस कार्यक्रम ने कविता, भाषा और अभिव्यक्ति का जीवंत संगम प्रस्तुत किया

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य फादर फुलदेव सोरेंग एस.जे. के मार्गदर्शन और उप-प्रधानाचार्य फादर रवि भूषण खेस्स एस.जे. तथा फादर कुलदीप लिंडा एस.जे. के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर संदीप कुजूर एस.जे. (बर्सर) उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल ने किया, जिसमें शामिल थे –

  • श्री रवि भूषण तिग्गा (सेंट जॉन्स स्कूल)
  • श्री नेलिश पटेल (सेंट फ्रांसिस स्कूल)
  • श्रीमती एम. मसीह (बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा)

 प्रतिभागियों का आकलन श्रव्यता, अभिव्यक्ति, उच्चारण और प्रस्तुति के आधार पर किया।

 विजेता छात्र

  • के.जी. समूह

1. एजेकियल जस्टिन सोरेंग

2. जेव नोहा तिर्की

3. एलन डॉमिनिक मिन्ज

  • इंफैंट समूह

1. अधूत भारद्वाज (प्रेप A)

2. नाथन निकिता लकड़ा (प्रेप B) एवं अयांश लाल (IB)

3. नील जैकब बेक (IC) एवं आहिल राशिद (IC)

सब-जूनियर समूह

1. मोहम्मद अरहम (III D)

2. विधन अरोड़ा (IIA) एवं नाविश राज (III C)

जूनियर समूह

1. निहाल हसन (IV D) – सर्वश्रेष्ठ वाचक

2. हम्ज़ा अली (VA)

3. सैश शेखर (VB)

कक्षा पाँचवी (V) को सर्वाधिक अंक प्राप्त होने पर फादर विक्टर टकर स्मृति शील्ड से सम्मानित किया गया। वहीं  (IV D) के निहाल हसन को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ वाचक घोषित किया गया।  फादर फुलदेव सोरेंग एस.जे. ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए साहित्य और कविता के प्रति प्रेम जगाने का अवसर है। कार्यक्रम का समापन तालियों और प्रशंसा की गूंज के साथ हुआ, जिसने नन्हे ज़ेवेरियनों को वाक्-कला को और अधिक उत्साह से अपनाने के लिए प्रेरित किया।
 

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook