Hot News :

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिमडेगा में 20वीं मेजर ध्यानचंद हॉकी चैंपियनशिप आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सिमडेगा में 20वीं मेजर ध्यानचंद हॉकी चैंपियनशिप आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हॉकी सिमडेगा की ओर से 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 10 सितम्बर 2025 तक सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जाएगी।

इस प्रतियोगिता से ही सिमडेगा जिला टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। हॉकी सिमडेगा पिछले 19 सालों से लगातार यह आयोजन करता आ रहा है ताकि जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी और टीमें भाग ले सकती हैं जो सिमडेगा जिले में रहते हैं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा झारखंड के वे खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं जो सिमडेगा के हॉकी प्रशिक्षण केंद्रों में रहकर ट्रेनिंग लेते हैं।

टीमों को पिछले वर्ष की रैंकिंग के आधार पर पूल में बांटा जाएगा। हर पूल की टीमें आपस में लीग मैच खेलेंगी और विजेता टीमें नॉकआउट दौर में पहुँचेंगी।हॉकी सिमडेगा ने बताया कि जो भी टीमें प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं, वे अपना निबंधन और टीम इंट्री फॉर्म 25 अगस्त तक जमा करें। इसके लिए हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी (मो. 9973839163) और पंखरासियुस टोप्पो (मो. 9973838868) से भी संपर्क किया जा सकता है.

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook