Hot News :

BIT मेसरा में प्रभात फेरी, देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर

BIT मेसरा में प्रभात फेरी, देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर

रांची : बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT) मेसरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सुबह-सवेरे सैकड़ों स्वयंसेवक तिरंगा हाथों में लिए देशभक्ति गीत गाते हुए संस्थान परिसर में निकले और स्वतंत्रता दिवस का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

इस प्रभात फेरी में संस्थान के कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना, छात्र मामलों के डीन डॉ. भास्कर कर्ण, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओ.पी. पांडे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीत कुमार, डॉ. परितोष महता, डॉ. संजय कुमार और डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

करीब 500 से अधिक NSS स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष, रितेश, पृथ्वी, तन्मय, अदिति, श्रुति, पुरुषोत्तम, सेजल, दिप्तांशु, शांतनु और अन्य छात्रों का अहम योगदान रहा। संस्थान का पूरा वातावरण “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से गूंज उठा। देशभक्ति गीतों और नारों ने छात्रों और शिक्षकों में देशप्रेम की भावना को और मजबूत कर दिया।

 

 

 

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook