Hot News :

BIT mesra 35वां दीक्षांत समारोह: 2589 छात्रों को मिली डिग्री, 16 टॉपर्स को गोल्ड मेडल

BIT mesra 35वां दीक्षांत समारोह: 2589 छात्रों को मिली डिग्री, 16 टॉपर्स को गोल्ड मेडल

रांची: बीआईटी मेसरा में बुधवार को 35वां दीक्षांत समारोह उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 2589 छात्रों को डिग्री दी गई, जिनमें यूजी, पीजी, पीएचडी और डिप्लोमा के छात्र शामिल थे। साथ ही 16 टॉपर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि इसरो के चेयरमैन वी नारायणन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की महानता केवल उसके पुराने होने या छात्रों की संख्या से नहीं, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता से मापी जाती है। उन्होंने छात्रों को समाज और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। चांसलर सीके बिरला और वीसी इंद्रनील मन्ना भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

डिग्री प्राप्त छात्रों का विवरण:

  • यूजी: 1716
  • पीजी: 657
  • पीएचडी: 91
  • डिप्लोमा: 125
  • बीआईटी मेसरा मुख्य कैंपस से कुल 1949 छात्रों को डिग्री दी गई।

प्लेसमेंट और रिसर्च:

बीटेक में 70% से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट मिला। सबसे उच्च पैकेज 1.44 करोड़ रुपये रहा। संस्थान ने 2021 से 2025 के बीच 67 करोड़ रुपये से अधिक के 250 से अधिक रिसर्च प्रोजेक्ट किए और 115 पेटेंट फाइल किए।

गोल्ड मेडल प्राप्त टॉपर्स में प्रमुख नाम:

  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर: स्वर्णिम किरण
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बायोटेक): चिनमय अजीत पटाडे
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (केमिकल): सौवनिक घोष
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सिविल): ध्रुव चौधरी
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (कंप्यूटर साइंस): कुणाल हिरावत
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (इलेक्ट्रॉनिक्स): सौरभ कुमार
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (इलेक्ट्रिकल): मोहम्मद जमशेद
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (आईटी): आदर्श रंजन
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (मैकेनिकल): बिपुल कुमार आर्यन
  • बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (प्रोडक्शन): प्रज्ञान शर्मा
  • बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट: रोहित मुंडा
  • बैचलर ऑफ फार्मेसी: आयुष अनंत
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: निहाल वर्मा
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स: राधिका दीवान
  • बैचलर ऑफ साइंस (एनिमेशन): अदिति प्रसाद
  • बैचलर ऑफ साइंस (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी): संगम कुमार पांडे

दीक्षांत समारोह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य और उनके उपलब्धियों का उत्सव मनाया।



 

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook