Hot News :

राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का भव्य समापन, खूंटी और सिमडेगा की टीमों का दबदबा

राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का भव्य समापन, खूंटी और सिमडेगा की टीमों का दबदबा

रांची में आयोजित राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची द्वारा किया गया

समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय खेल मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि “शिक्षा विभाग और खेल विभाग एक-दूसरे के पूरक हैं। शिक्षा विभाग खिलाड़ियों को ढूंढ रहा है और खेल विभाग उन्हें तराश कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का काम कर रहा है।” उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और असफल खिलाड़ियों को मेहनत और लगन से अभ्यास करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि रांची विधायक श्री सी.पी. सिंह ने खिलाड़ियों को “झारखंड की धरोहर” बताया। राज्य परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन ने कहा कि अब सिर्फ दक्षिणी झारखंड ही नहीं, बल्कि उत्तरी झारखंड भी अपनी पहचान बना रहा है। हॉकी इंडिया के महासचिव श्री भोलानाथ सिंह ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। पुरस्कार वितरण में खेल निदेशक श्री शेखर जमुआर, पूर्व ओलंपियन श्री मनोहर टोप्पनो और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबलों के नतीजे :

 अंडर-15 बालक वर्ग

  • विजेता – राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, पेलोल मुरहू, खूंटी
  • उपविजेता – राजकीय उच्च विद्यालय, सिमडेगा
  • मैन ऑफ द मैच – सुखावना भेंगरा
  • बेस्ट गोलकीपर – अजय हेंब्रम
  • बेस्ट डिफेंडर – अनुज तिग्गा
  • बेस्ट स्कोरर – प्रवीण
  • मैन ऑफ द सीरीज़ – जयसन कुंडलना

 अंडर-17 बालक वर्ग

  • विजेता – राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, पेलोल, खूंटी
  • उपविजेता – आर.एन. प्लस टू उच्च विद्यालय पदमा, हजारीबाग
  • मैन ऑफ द मैच – इमैनुएल केंदुलना
  • बेस्ट गोलकीपर – परदेसी मुंडा
  • बेस्ट डिफेंडर – अनमोल
  • बेस्ट स्कोरर – आशीष होरो
  • मैन ऑफ द सीरीज़ – गंगा टोपनो

अंडर-17 बालिका वर्ग

  • विजेता – मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय, सिमडेगा
  • उपविजेता – मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय, बरियातू
  • वूमेन ऑफ द मैच – अंकित लकड़ा
  • बेस्ट गोलकीपर – सोनाली तिर्की
  • बेस्ट डिफेंडर – वर्तिका केरकेट्टा
  • बेस्ट स्कोरर – शिवानी केरकेट्टा
  • वूमेन ऑफ द सीरीज़ – लियोनी हेंब्रम

सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पूरे कार्यक्रम का संचालन चंद्रदेव सिंह और जय होरो ने किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन और खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं

 

https://offbeatbuzz.com/news-post/48/rajy-streey-jvahrlal-nehroo-hokee-prtiyogita-doosre-din-hue-kde-mukable

or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook