झारखंड के खेल जगत के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों और गर्व से भर देने वाला रहा। राज्य की तीन प्रतिभाशाली महिला फुटबॉल खिलाड़ी — विकसित बाड़ा, बबीता कुमारी और निसिमा कुमारी — को भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी 2 से 10 अगस्त तक म्यांमार में आयोजित होने वाले अंडर-20 एएफसी कप क्वालिफायर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विकसित बाड़ा – सिमडेगा की शान
विकसित बाड़ा गुमला के राज्य सरकार के आवासीय खेल केंद्र की प्रशिक्षु रह चुकी हैं। मूल रूप से वह सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड की निवासी हैं। विकसित पहले भी अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और अपने खेल से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। तेज़ रफ्तार, सटीक पासिंग और गोल के प्रति आक्रामक अंदाज के लिए वह जानी जाती हैं।
बबीता और निसिमा – जेएसएसपीएस की होनहार खिलाड़ी
बबीता कुमारी और निसिमा कुमारी, दोनों ही झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी (JSSPS) की प्रशिक्षु हैं। झारखंड के खेल ढांचे से तैयार हुई इन खिलाड़ियों ने कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। कोचों के मुताबिक, इनकी फिटनेस, तकनीक और खेल की समझ इन्हें अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए उपयुक्त बनाती है।
टूर्नामेंट के लिए म्यांमार रवाना
तीनों खिलाड़ी पहले ही म्यांमार पहुंच चुकी हैं और वहां अपने ट्रेनिंग सेशन में जुटी हैं। प्रतियोगिता से पहले हिन्दुस्तान से बात करते हुए तीनों ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा मौका है। वे चाहती हैं कि भारत न केवल क्वालिफायर में अच्छा खेले बल्कि आगे एएफसी कप में भी दमखम दिखाए।
भारतीय टीम का मैच शेड्यूल
- 6 अगस्त – भारत बनाम इंडोनेशिया
- 8 अगस्त – भारत बनाम तुर्कमेनिस्तान
- 10 अगस्त – भारत बनाम म्यांमार (मेजबान)
इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर भारतीय टीम को एएफसी कप के मुख्य दौर में प्रवेश मिलेगा, जो खिलाड़ियों के करियर में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
झारखंड के लिए गर्व का पल
झारखंड में फुटबॉल हमेशा से एक लोकप्रिय खेल रहा है, खासकर आदिवासी क्षेत्रों में। इन तीन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन न केवल राज्य के लिए गर्व की बात है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है। खेल विशेषज्ञ मानते हैं कि यह चयन झारखंड के खेल ढांचे और जमीनी स्तर पर हो रहे प्रशिक्षण का नतीजा है। राज्य खेल विभाग और खिलाड़ियों के परिजनों ने इनके चयन पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी म्यांमार में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रौशन करेंगी।