रांची के जयंत यादव ने एमटीवी रोडीज रिवॉल्यूशन के फाइनल में बनाई जगह

Share and read more
रांची के जयंत यादव ने एमटीवी रोडिज रिवोल्यूशन के फिनाले में पहुंच चुके हैं। कड़ी मेहनत कर उन्होंने यह जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि रोडिज में काफी कुछ सिखने को मिला है। आगे अपनी पढ़ाई पुरी कर डिफेंस में जाना चाहते हैं। जयंत यादव की स्कूलिंग संत कुलदीप हाईस्कूल हरमू, इंटरमिडिएट संत जेवियर्स कॉलेज से हुई है। अभी वे गोस्सनर कॉलेज में बीए पार्ट1 के छात्र हैं। घर में दो बहन एक भाई में सबसे छोटे हैं। उनके पिता राजेश यादव गांव में खेती बाड़ी का काम करते हैं। वहीं उनकी दीदी पायल कुमारी व मां नीलू देवी एक पार्लर में काम करती हैं।
