संत जेवियर कॉलेज की मेजबानी में गुरुवार को रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज बॉलीबॉल मेन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्धाटन रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर किया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। पहले दिन खेले गए 4 मैचों में पहला मैच संत जेवियर कॉलेज बनाम बीएस कॉलेज लोहरदगा के बीच हुआ। इसमें संत जेवियर्स की टीम ने 3-0 से मैच जीता। दूसरा मैच योगदा सत्संग कॉलेज रांची बनाम राम लखन सिंह यादव कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें योगदा सत्संग की टीम 3-0 से विजेता रही। तीसरा मैच मारवाड़ी कॉलेज रांची और डाेरंडा कॉलेज रांची के बीच खेला गया, जिसमें डोरंडा कॉलेज की टीम 3-0 से वितेजा बनी। वहीं, अंतिम मैच केबीसी कॉलेज बेड़ो बनाम गोस्सनर कॉलेज रांची के बीच खेला गया। इस मैच में गोस्सनर कॉलेज की टीम भी 3-0 से जीत दर्ज की। बॉलीबॉल टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी राम मुर्मू ने बताया कि शुक्रवार को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। पहला मैच संत जेवियर्स और योगदा सत्संग कॉलेज के बीच, जबकि दूसरा मैच डोरंडा कॉलेज और गोस्सनर कॉलेज के बीच खेला जाएगा।
रांची विवि इंटर कॉलेज बॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू, 8 टीमों में 4 पहुंची सेमीफाइनल में

Leave a comment