रांची के प्राइवेट स्कूलों के प्री प्राइमरी क्लास से लेकर नौवीं क्लास तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहर के स्कूलों में एक नवंबर से नामांकन फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं। जिसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से नामांकन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। अलग-अलग स्कूलों में एडमिशन फॉर्म व प्रोस्पेक्टस का शुल्क 300 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक रखा गया है। इसके लिए कई स्कूल प्रबंधन द्वारा नामांकन से संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं कई स्कूल आने वाले हफ्ते में करने वाले हैं। वहीं कुछ स्कूलों में अक्टूबर माह से ही नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। ज्यादातर स्कूलों में प्री प्राइमरी क्लासों में नामांकन हो रहे हैं। वहीं कुछ स्कूलों में नौंवी क्लास तक नामांकन लिया जाएगा।
नर्सरी में नामांकन फॉर्म भरने के लिए नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य
नर्सरी में नामांकन फॉर्म भरने व नामांकन के लिए नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए पंचायत से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र देना हाेगा। ज्यादातर स्कूलों में नामांकन के लिए स्टूडेंट्स का उम्र 31 मार्च 2023 व 1 अप्रैल 2022 तक साढ़े तीन साल से साढ़े चार साल के बीच होना चाहिए। हालांकि उम्र की सीमा अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग है।
इन स्कूलों में मिल रहे एडमिशन फोर्म
– कैंब्रियन स्कूल- नर्सरी से नौवीं तक- फॉर्म शुल्क एक हजार रूपए
– सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल- नर्सरी व केजी- फॉर्म शुल्क- 1500 रूपए
-फिरायालाल पब्लिक स्कूल- नर्सरी से पांचवी तक- फॉर्म शुल्क- 1000 रूपए
-चिरंजिवी कांसेप्ट स्कूल – एलकेजी से नवीं तक- फॉर्म शुल्क- 1000 रूपए
-सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल- नर्सरी से चौथी तक- फॉर्म शुल्क- 500 रूपए
-ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल- नर्सरी से पहली क्लास तक- फॉर्म शुल्क- 1200 रुपए
– ब्रिजफोर्ड स्कूल करमटोली- प्री नर्सरी से पांचवीं तक- फॉर्म शुल्क-1000 रुपए
– लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल- प्री नर्सरी से पांचवीं तक- फॉर्म शुल्क- 1000 रूपए
-मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल- केजी से सातवीं तक- एक हजार रूपए
-ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपूदाना- प्री नर्सरी से पांचवीं तक- एक हजार रूपए
-लॉयला कॉन्वेंट स्कूल-प्री नर्सरी से प्रेप तक- एक हजार रूपए
-संत जेवियर्स स्कूल धुर्वा- नर्सरी से नौवीं तक- 1500 रुपए
-ईस्ट प्वाइंट स्कूल-प्री नर्सरी से दूसरी तक- 300 रुपए
-एलए गार्डेन हाई स्कूल-नसर्री से नौवीं तक- 500 रुपए
-आदर्श किड्स स्कूल- नर्सरी से यूकेजी तक- 300 रुपए
-शारदा ग्लोबल स्कूल- नर्सरी से नौवीं तक- फॉर्म शुल्क-1000 रूपए
-हिलटॉप स्कूल- प्री नर्सरी से आठवीं तक-फॉर्म शुल्क- 400 रूपए
-सरला बिरला स्कूल-नर्सरी से पहली तक- फॉर्म शुल्क- दो हजार रूपए
– विकास विद्यालय- नर्सरी से- शुल्क नहीं
-जी एंड एच स्कूल- प्रेप से नौवीं तक- फॉर्म शुल्क-500 रूपए
– जेके इंटरनेशनल स्कूल- प्री नर्सरी से आठवीं तक- 1000 रूपए
इन स्कूलों में कब से मिलेंगे फॉर्म
– गुरूनानक स्कूल- 14 नवंबर से- नर्सरी से नौवीं तक- शुल्क 1000 से 1500 तक
– विवेकानंद विद्या मंदिर धुर्वा- 10 नवंबर से- प्री नर्सरी से प्रेप- फॉर्म शुल्क 500 रूपए
-ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल- 15 नवंबर से- नर्सरी से नौवीं तक- फॉर्म शुल्क- 500 रुपए
-डीपीएस रांची- नवंबर अंतिम सप्ताह
-जेवीएम श्यामली- दिसंबर पहला सप्ताह