हैदराबाद में नेशनल सब जूनियर, जूनियर व मास्टर्स इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप चल रहा है। इसमें रांची के विनोद पात्रा ने 66 केजी मास्टर केटेगरी में व बोकारो के मो. शकरूद्दीन ने सब जूनियर 59 केजी केटेगरी में दो-दो नेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं। इस चैंपियनशिप में झारखंड के 6 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहीं देश के विभिन्न राज्यों से लगभग एक हजार प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में विनोद पात्रा ने मास्टर 66 केजी वर्ग से भाग लेते हुए स्क्वाट व बेंच प्रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने स्कवाट में 200 केजी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 225 केजी भार उठा कर नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं बेंच प्रेस में 120 केजी का नेशनल रिकॉर्ड था, विनोद पात्रा ने इस वर्ग में 122.5 केजी भार उठा कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा विनोद पात्रा ने डेड लिफ्ट में सिल्वर मेडल, ओवरऑल में एक गोल्ड मेडल जीता है। कुल मिला कर उन्होंने 3 गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल जीता है। विनोद पात्रा ने बताया कि वे 1995 से पावरलिफ्टिंग कर रहे हैं। अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 21 मेडल जित चुके हैं। इस प्रतियोगिता के आधार पर वर्ल्ड चैँपियनशिप के लिए भारतीय टीम का गठन किया जाएगा।
हैदराबाद में नेशनल सब जूनियर, जूनियर व मास्टर्स इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप चल रहा है।.

Leave a comment