1100 से लेकर 10 हजार रुपये के होंगे टिकट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ अक्तूबर को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के स्टेडियम में होनेवाले वनडे मैच को लेकर टिकट दर जारी कर दिया गया है। जेएससीए ने टिकट दर जारी किया है। इसके अनुसार सबसे सस्ता टिकट 1100 रुपये का और सबसे मंहगा टिकट 10 हजार रुपये का है। विंग ए और विंग सी के अपर टियर की कीमत 1100 रुपये रखी गई है। नॉर्थ पवेलियन स्थित प्रेसीडेंट इनक्लोजर के टिकट की कीमत 10 हजार रुपये रखी गई है। इसमें हॉस्पिटालिटी की सुविधा होगी।
छह अक्तूबर से मिलेंगे टिकट
जेएससीए स्टेडियम पश्चिम गेट के पास बने काउंटर से टिकटों की बिक्री होगी। टिकट छह से आठ अक्तूबर तक सुबह नौ से शामन चार बजे तक बिकेंगे। दोपहर एक से दो बजे तक भोजनावकाश रहेगा। इसके अलावा क्रिकेट प्रशंसक ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं। पोर्टल www.insider.in के माध्यम से टिकट खरीदे जा सकते हैं।
एक व्यक्ति को तीन टिकट
जेएससीए ने स्पष्ट किया है कि काउंटर से एक व्यक्ति अधिकतम तीन टिकट ही खरीद सकता है। प्रबंधन ने टिकटों की कालाबाजारी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। टिकट लेनेवाले को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ रखनी होगी।
टिकट दर
विंग ए
लोअर टियर – 1400
अपर टियर – 1100
विंग बी
लोअर टियर – 1900
अपर टियर – 1500
विंग सी
लोअर टियर – 1400
अपर टियर – 110
विंग डी
लोअर टियर – 1800
अपर टियर – 1700
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन)
प्रीमियम टेरेस – 2000
प्रेसीडेंट इनक्लोजर – 10,000 (विद हॉस्पिटालिटी)
हॉस्पिटालिटी बॉक्स – 5500 (विद हॉस्पिटालिटी)
कॉरपोरेट बॉक्स – 4500 (विद हॉस्पिटालिटी)
कॉरपोरेट लाउंज – 8000 (विद हॉस्पिटालिटी)
एमएस धौनी पवेलियन (साउथ पवेलियन)
लक्जरी पार्लर – 6000 (विद हॉस्पिटालिटी)