रांची, फिरायालाल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विगत दो-तीन वर्षों से कोरोना महामारी के कारण इस तरह के आयोजन पर रोक लगी हुई थी इसलिए इस आयोजन के लिए बच्चे पहले से ही बहुत उत्साहित थे। नन्हे नौनिहालों के लिए तो यह अनोखा अनुभव रहा। खेल प्रशिक्षक विजय राज वर्मा और अमित मोदक ने बताया कि यह आयोजन नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए है, जिसमें कुछ आउटडोर गेम्स हैं तो कुछ इनडोर गेम्स भी हैं। मैदान में आयोजित होने वाले खेलों में कई प्रकार के दौड़, कबड्डी, वालीबॉल,खो-खो,स्लो साइकिलिंग इत्यादि प्रतियोगिता हैं तो शतरंज, कैरमबोर्ड,टेबल टेनिस जैसे इनडोर गेम्स भी शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रतियोगिताएं कक्षा आधारित हैं तो कुछ दल (हाउस- आनंद, ज्ञान, मैत्री और शांति) आधारित।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सुषमा मुंजाल के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, कनिष्ठ संकाय प्रभारी प्रेरणा, वरिष्ठ संकाय प्रभारी हनीत एवं शिक्षक गण भी उपस्थित थे। आज संपन्न हुए प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी,प्रेप एवं प्रथम के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के दौड़ में हिस्सा लिया।
