डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल एवं डीएवी पब्लिक स्कूल कपिलदेव के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स, झारखंड कलस्टर लेवल तीन ‘एथलीट्स मीट’ का शुभारंभ बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबाेधन में कहा कि डीएवी संस्था पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे है। खेल से विद्यार्थियों का शरीर तो स्वस्थ होता ही है, इससे उन्हें पढ़ाई में मदद भी मिलती है तथा खेल संगठन, भाईचारा,अनुशासन एवं आगे बढ़ने की सीख देते हैं। सभी खेल को खेल भावना से ही खेलें। जब दो टीमें खेलती हैं तो एक की जीत और एक की हार होती है। हारी हुई टीमें कड़ी मेहनत करने का संकल्प लेकर जाएं और जीते हुए खिलाड़ी आगे के खेलों की तैयारी करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल कडरू केडी गिरी, सदस्य डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति, दिल्ली एसएल गुप्ता, पूर्व प्रधाना आर्य समाज सुशीला गुप्ता, राजेन्द्र आर्य आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जाेन-बी एमके सिन्हा ने सभी का स्वागत किया। साथ ही डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स एथलीट मीट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुए।

ये बने विजेता
800 मीटर (बालिका वर्ग)
प्रथम-सिमरन कुमारी, डीएवी खलारी
द्वितीय-शुभास्मिता, डीएवी बिस्टुपुर
तृतीय-आरती, डीएवी मेदिनीनगर, पलामू
800 मीटर(बालक वर्ग)
प्रथम-आनन्द भेंगरा, डीएवी,बुंडू
द्वितीय-विनीत कुमार, डीएवी डालटनगंज
तृतीय-सूर्य दीप्तोविश्वास डीएवी बिष्टुपुर
लौंग जम्प(बालक वर्ग)
प्रथम-आयुष उरांव,डीएवी,गुमला
द्वितीय-अनीश सुरीन, डीएवी, चिरिया
तृतीय-जिनिद रोशन नाग, डीएवी खूंटी
लौंग जम्प(बालिका वर्ग)
प्रथम-प्रगति राय, डीएवी ,खूंटी
द्वितीय-निक्की शनिला केरकेट्टा, डीएवी सिमडिगा
तृतीय-खुशी प्रिया, डीएवी, बरियातू
शॉट पुट(बालिका वर्ग)
प्रथम-समृद्धि मिश्रा, डीएवी, बिष्टुपुर
द्वितीय-सृष्टि कुमारी डीएवी, गुमला
तृतीय-साक्षी कुमारी,डीएवी हेहल राँची
शॉट पुट(बालक वर्ग)
प्रथम-हिमान्शु शेखर, डीएवी, बिष्टुपुर
द्वितीय-उज्ज्वल राज, डीएवी, कडरू, राँची
तृतीय-एहतेशाम हक़,डीएवी नीरजा सहाय, राँची
400मीटर(बालक वर्ग)
प्रथम-संजय चम्पिया, डीएवी, चिरिया
द्वितीय-अरीब आब्दीन, डीएवी, बरियातु
तृतीय-कृष्णा मांझी, डीएवी चिरिया
400 मीटर(बालिका वर्ग)
प्रथम- प्रिया कच्छप, डीएवी हेहल, राँची
द्वितीय-एकता कुमारी, डीएवी, डालटनगंज
तृतीय-रिंकी कुमारी, डीएवी, खलारी
200मीटर(बालक वर्ग)
प्रथम- जिनिद रोशन नाग, डीएवी, खूँटी
द्वितीय-अम्बर अभिजीत इंदवार, सिमडेगा
तृतीय-अनीश सुरीन, डीएवी चिरिया
200मीटर(बालिका वर्ग)
प्रथम- मनीषा उराँव,डीएवी,गुमला
द्वितीय-अंशिका साहू, डीएवी, सिल्ली
तृतीय-स्नेहा दुबे डीएवी, चाईबासा
डिसकस-थ्रो(बालक वर्ग)
प्रथम-हिमांशु शेखर डीएवी ,बिष्टुपुर
द्वितीय-एतेशानुल हक़,डीएवी, नीरजा सहाय, कांके, राँची
तृतीय-सुजल बोश, डीएवी, चाईबासा


