सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को अपने सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का फोटो डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया है। फोटो के साथ नाम और पद स्कूल परिसर में दर्शाना होगा। इसमें ये भी बताना होगा कि टीचर या नॉन टीचिंग स्टाफ परमानेंट है या एडहॉक। स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि यह कार्य वे नोटिस दिए जाने के एक हफ्ता के अंदर पूरा कर लें। सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. राम सिंह ने बताया कि सीबीएसई का यह कदम काफी सराहनीय है। इससे स्टूडेंट्स व पैरेंट्स को स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों के बारे जानकारी रहेगा। कौन शिक्षक कौन सा विषय पढ़ा रहा है, उसके योग्यता के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे पारदर्शिता भी आएगी। स्कूल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से भी ये निर्णय काफी अच्छा है। साथ ही शिक्षक व कर्मचारी भी अपने कर्तव्य को सही से निभाएंगे। वहीं गुरुनानक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. मनोहर लाल ने बताया कि इस प्रकार का निर्णय पहली बार लिया गया है, जो काफी अच्छा है। इससे स्टूडेंट्स व पैरेंट्स अपने स्कूल के सभी शिक्षकों व स्टाफ को जान सकेंगे। साथ ही सभी शिक्षक भी एक दूसरे को जान सकेंगे। ये छात्रों के सेफ्टी के लिए भी सकारात्मक पहल है। कौन स्कूल से है और कौन बाहर से ये जान सकेंगे।
CBSE: सभी स्कूलों को अपने सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का फोटो डिस्प्ले करने का निर्देश

Leave a comment