बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के छात्रों और शिक्षकों के साथ एनसीसी बिहार और झारखंड के एडिशनल डायरेक्टर मेजर जनरल एम इंद्रबालन रुबरू हुए। इस दौरान उन्होंने टेक्निकल फेस्ट पैंथियान 2022 के लिए बीआईटी मेसरा के विभिन्न तकनीकी क्लबों द्वारा शुरू की गई तकनीकी परियोजनाओं की समीक्षा की। सबसे पहले मेजर जनरल एम इंद्रबालन को आइडिया एंड इनोवेशन लैब ले जाया गया। जहां उनका स्वागत 3 झार सीटीसी के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रवीण ठाकुर, 3 झार सीटीसी एनसीसी के सीटीओ डॉ. पवन कुमार तिवारी एवं आइडिया व इनोवेशन लैब के प्रभारी प्रोफेसर प्रियांक कुमार ने किया। मौके पर सूबेदार एवं मानद लेफ्टिनेंट शशि कुमार और हवलदार सुदीप त्यागी भी उपस्थित रहे।

एडीजी के सामने टीम तेवस द्वारा डिजाइन और निर्मित यूएवी प्रदर्शित किया गया। इसके बाद कैडेट जैनम ने अपने प्रोजेक्ट हैंड जेश्चर फॉलोइंग बॉट का प्रदर्शन किया। इस बॉट को आइडिया लैब में शुरू से विकसित किया गया था। वहीं कैडेट शुभम ने अपने प्रोजेक्ट बायोमेट्रिक एप्लिकेशन इन वेपन सिक्योरिटी का प्रदर्शन किया। यह परियोजना भी सैन्य सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से आइडिया लैब में विकसित की गई है। एडीजी इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स से प्रभावित हुए। अनुसंधान और विकास के लिए टीम तेवस को नकद अनुदान प्रदान किया। इसके बाद टीम फायर बोल्ट के कैडेट हरीश राणा द्वारा एटीवी और टीम सृजन की कैडेट साक्षी द्वारा फॉर्मूला वन कार के नवाचार और निर्माण पर एक संक्षिप्त ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। दोनों वाहनों के डेमो ड्राइव भी प्रस्तुत किया गया। एडीजी द्वारा उनकी परियोजनाओं को विकसित करने के लिए टीम फायरबोल्ट और टीम सृजन को भी नकद अनुदान प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने संस्थान के कुलपति डॉ. इंद्रनील मन्ना से मुलाकात की।