-प्रोटोटाइप को विकसित करने के लिए चार टीमों को एक लाख रुपए तक का सहयोग राशि दिया जाएगा
BIT MESRA के इंस्टीट्यूट्स इनोवेशन काउंसिल की ओर से एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल और फाइनांस क्लब के सहयोग से एनुअल इनोवेशन कांटेस्ट बीआईटी निशान-22 का आयोजन किया गया। जिसमें 6 चयनित टीमों ने अपने प्रोटोटाइप को प्रस्तुत किया। जिसमें से 4 टीमों के प्रोटोटाइप को अंतिम रूप से चयन किया गया। इसमें पहले स्थान पर बीआईटी मेसरा की टीम व्हील रोवर, दूसरे स्थान पर वैंचर लैब्स, तीसरे स्थान पर यूनिवसिर्टी पॉलिटेक्निक बीआइटी के टीम हाउसकिपिंग हाइजीन और चौथे स्थान पर बीआईटी मेसरा की टीम कार्ड्स रही। इन चारों टीमों को अपने प्रोटोटाइप काे विकसित करने के लिए एक-एक लाख रुपए तक का सहयोग किया जाएगा। इससे पहले क्वालिफायर इवेंट बिजनेस प्लान कंपीटीशन का आयोजन किया गया था। जिसमें बीआईटी के सभी कैंपस से 15 टीमों ने भाग लिया था। इसमें से 6 टीमों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया था। जिन्हें 10 हजार रुपए अपने आइडिया को प्रोटोटाइप का रूप देने के लिए दिया गया था। फाइनल इवेंट के मौके पर फैकल्टी एडवाइजर विशाल शाह, डीन आरआईई सी जगनाथन, डॉ. कुणाल मुखोपाध्याय, भास्कर कर्ण, श्रीधर पटनायक, अतुल, आनंद सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

दो माह में तैयार किया ईवी साइकिल ट्रैक्टर
टीम व्हील रोवर ने ईवी साइकिल ट्रैक्टर का प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया। जो इस प्रतियोगिता में विजेता रही। इस टीम ने एक पुरानी साइकिल को मोटर, बैटरी आदि लगा कर इलेक्ट्रिक साइकिल का रूप दिया। इसके बाद इसमें ट्रीलर, कल्टीवेटर आदि लागा कर साइकिल ट्रैक्टर का रूप दिया। जिससे छोटे खेतों की जुताई की जा सकती है। जहां पर ट्रैक्टर नहीं जा सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर 15 से 20 किलोमीटर चलने में सक्षम है। काम हो जाने के बाद इसे इलेक्ट्रिक साइकिल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। बिना पावर ट्रीलर के एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर चलेगी। इसे तैयार करने वाली टीम में आदित्य नायर, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश और आदित्य शामिल हैं। वहीं मेंटोर की भूमिका में डॉ. आनंद प्रसाद सिन्हा व को-मेंटॉर डॉ. रिचा पांडे है।