डीपीएस रांची के प्राइमरी विंग स्टूडेंट्स के शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कार वितरण समारोह

डीपीएस रांची में सत्र 2019-2020 के शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले नर्सरी से पांचवीं तक के छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 368 स्टूडेंट्स शामिल हैं। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन ना हो इसलिए इस कार्यक्रम में उन बच्चों को शामिल किया गया जो ना सिर्फ 2019-20 में शत प्रतिशत विद्यालय में उपस्थित रहे बल्कि 3 वर्ष, 4 वर्ष, 5 वर्ष, 6 वर्ष से लगातार बिना रुके विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में आईपीएस, डीआईजी, एंटी करप्शन ब्यूरो झारखंड पंकज कंबोज उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सम्मान प्रदान करना एक सराहनीय कदम है। इससे दूसरे बच्चे भी प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए जागरूक होंगे। प्रतिदिन विद्यालय आने से उनमें अनुशासन और कर्तव्य परायणता का विकास होगा और वह अपने जीवन में सफल रहेंगे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ.राम सिंह ने सभी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य एक उज्जवल समाज का निर्माण करना है। इसलिए विद्यालय बच्चों के न सिर्फ अकादमिक शिक्षा पर ध्यान देता है बल्कि उनका सर्वांगीण विकास हो इसके लिए अग्रसर रहता है। यह सम्मान बच्चों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराता है ताकि वह प्रतिदिन विद्यालय आएं और उनके व्यक्तित्व का समुचित विकास हो सके। इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में आत्मशक्ति और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए विद्यालय हमेशा प्रयासरत रहेगा।