आगामी अक्टूबर माह में कुवैत में होने वाली एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली द्वारा 17 से 19 सितंबर तक टी टी नगर भोपाल में आयोजित 17 वी राष्ट्रीय यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में झारखंड भाटिया अकादमी बोकारो में आशू भाटिया के अधीनस्थ प्रशिक्षणरत आशा किरण बारला ने फ़ाइनल में 2:08.45 sec के यूथ नेशनल एथलेटिक्स का नया मीट रिकार्ड बनाते हुए 800 मीटर बालिका वर्ग का स्वर्ण पदक जीता साथ ही आगामी अक्टूबर माह में एशियन यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, कुवैत के लिए भारतीय टीम के लिए अपनी अर्हता हासिल कर ली। वही पूर्वी सिंहभूम के आई सोबीत बालक 800 मीटर में 7वे स्थान पर रहे। लंबी कूद में मंजूषा तिग्गा 8वे स्थान पर रही।